वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज अपने सिद्धांतों की व्याख्या और पुनर्मुल्यांकन का दिन है ǀआप पिछले फैसलों के लिए खुद से और अपने साथी से भी सवाल कर सकते हैं ǀफिर भी आप उसके प्रति बहुत अच्छे बने रहेंगे और उससे भी बदले में यही उम्मीद रखेंगे ǀ जब पुराने विचारों से कोई काम बनता दिखाई न दे रहा हो तो नए विचारों को अपना लेने में कोई बुराई नही है ǀ
वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप पिछले कई दिनों से आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं और आपकी चिंता का कारण भी यही है ǀसमझने की कोशिश करें कि आपके सोचने और करने के बीच का असंतुलन ही आपके निर्धारित किये हुए उद्देश्यों के पूरा न होने का मूल कारण है ǀखुद को राहत दें और अपेक्षा थोड़ी कम रखें ǀ अगर आप अब शांति बनाकर नही रखेंगे तो बाद में आपको बहुत परेशानी हो सकती है ǀ
वृश्चिक प्यार और संबंध राशिफल
आज का दिन अपने सम्बन्ध को अगले स्तर पर पहुचाने के लिए बिलकुल ठीक है | अगर आप सिंगल हैं तो किसी के साथ सम्बन्ध जोड़ सकते हैं और अगर पहले से किसी से जुड़े हैं तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं | हालंकि, मामला तब तक आगे नही बढने वाला जब तक आप खुद पहल न करें | आपको कमान खुद अपने हाथों में लेनी होगी |
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →
वृश्चिक कैरियर और धन राशिफल
आज उत्तरार्द्ध में एक व्यापारिक यात्रा आपको करनी पड़ सकती है । यह बौद्धिक विवेक को बढ़ाने के लिए एक महान अवसर होगा। अगर आप अपने आप को बोझिल महसूस कर रहे है , तो पूर्वाद्ध में अवकाश लेकर अपने आप को तैयार करे की किस तरह से आप अपने आप को औरो के सामने प्रस्तुत करेंगे ।